थाने में ‘खलनायक’ बनकर रील बनाना युवक को पड़ा भारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार
6 days ago
Written By: Aniket Prajapati
मीरापुर क्षेत्र में एक युवक को फिल्म ‘खलनायक’ के गाने पर रील बनाना इतना महंगा पड़ गया कि उसे सीधे जेल की हवा खानी पड़ी। सोशल मीडिया पर मशहूर होने के चक्कर में उसने थाने के अंदर जाकर खुद को ‘नायक नहीं, खलनायक हूं’ गाने पर फिल्म का किरदार दिखाते हुए एक्ट किया और रील बना डाली। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और पुलिस विभाग के संज्ञान में आते ही मामला गंभीर हो गया। पुलिस ने न केवल युवक को गिरफ्तार किया, बल्कि थाने में उसे ऐसी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा कि बाहर आते समय वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसकी हालत देखकर साफ था कि ‘खलनायक’ वाला तेवर पूरी तरह खत्म हो चुका था।
थाने में घूमकर, पोज़ देकर बनाई रील
यह मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। यहां रहने वाले आमिर ने कुछ दिन पहले थाने के भीतर जाकर फिल्म 'खलनायक' के किरदार बल्लू की तरह एंट्री मारी। वह बेफिक्र होकर पुलिस स्टेशन में घूमता रहा, पोज़ देता रहा और अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग की गरिमा पर सवाल उठे और सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही भी सामने आई।
वीडियो की तस्दीक के बाद युवक गिरफ्तार
जैसे ही मामला अधिकारियों तक पहुंचा, मीरापुर पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो की जांच की गई और युवक की पहचान की गई। इसके बाद एंटी-रोमियो टीम ने सोमवार को आमिर को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद थाने में हुई पूछताछ और कार्रवाई के दौरान युवक बार-बार माफी मांगता नजर आया। बाहर लाए जाने पर वह मुश्किल से खड़ा हो पा रहा था और हाथ जोड़कर सिर्फ क्षमा मांग रहा था।
अधिकारियों की सख्त चेतावनी
सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने कहा कि थाने की गरिमा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस स्टेशन की मर्यादा और सुरक्षा सर्वोपरि है।