मुबारकपुर में योगी ने जनसभा को किया संबोधित,
डबल इंजन की सरकार को लेकर क्या बोले बाबा
17 days ago
Written By: ANJALI
CM योगी ने आज आजमगढ़ में बुधवार को पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा- पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत प्रगति की है। इस दौरान 204 करोड़ पौधे लगाए गए। इनमें से 75 प्रतिशत पौधे जीवित हैं।
डबल इंजन की सरकार को लेकर बोले योगी
वहीं सीएम योगी ने आगे कहा- याद करिए, आपने बड़े-बड़े लोगों को अपने यहां से चुनाव जिताकर भेजा होगा। लेकिन, जब निरहुआ सांसद बनते हैं, तभी एक्सप्रेसवे आता है। तभी विश्वविद्यालय आता है। तभी संगीत महाविद्यालय आता है। चारों ओर से सड़कों का जाल बिछता है। ये डबल इंजन की सरकार विकास पर विश्वास करती है, विभाजन में नहीं।

मुबारकपुर में योगी ने जनसभा को किया संबोधित
वहीं सीएम योगी ने मुबारकपुर के बेरमा गांव में जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा- आपने देखा होगा, समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी काम में लिप्त तत्वों के खिलाफ कैसी कार्रवाई कर रहे। बलरामपुर में हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है। वहां कैसे हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था। पैसे में सौदेबाजी करता था। लेकिन, अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे। राष्ट्र विरोधी और पर्यावरण विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे।