मजदूरों का भी नोएडा में होगा अपना घर, YEIDA लाएगा सस्ती प्लॉट योजना,
किस्तों में भरें पैसा और बनाएं आशियाना
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अगर आप नोएडा जैसे बड़े शहर में रहते हैं और आपकी आमदनी बहुत कम है, लेकिन फिर भी आप अपने घर का सपना देख रहे हैं, तो अब वह सपना पूरा हो सकता है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही 30 वर्गमीटर के छोटे भूखंडों की योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के ज़रिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सस्ती दर पर प्लॉट देकर मकान का मालिक बनाने की तैयारी हो रही है। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
फैक्ट्री वर्कर ड्राइवर और दैनिक मजदूरों को मिलेगी प्राथमिकता
इस योजना का मकसद उन लोगों को घर उपलब्ध कराना है जो फैक्ट्री में काम करते हैं या रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में शहर की सेवा में लगे हैं, जैसे- ड्राइवर, सफाईकर्मी, मजदूर आदि। यमुना प्राधिकरण की इस योजना को गरीबों के लिए एक वरदान माना जा रहा है।
सेक्टर 17, 18 और 20 में मिलेंगे 4288 प्लॉट
योजना के पहले चरण में नोएडा के सेक्टर 17, 18 और 20 में कुल 4288 भूखंडों की योजना लागू की जाएगी। बाद में इसका विस्तार कर 30,000 प्लॉट का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे एक साल के भीतर पूरा किया जाना है। पहले फेज़ की मंजूरी मिलने से लोगों में काफी उत्साह है।
आरक्षण का भी होगा प्रावधान शर्तें होंगी तय
इस योजना में आरक्षण का भी प्रावधान रखा गया है। हालांकि, भूखंड योजना शुरू करने से पहले यमुना प्राधिकरण एक सलाहकार एजेंसी की मदद से आवेदन के नियम और शर्तें तय करेगा। जैसे ही शर्तें फाइनल होंगी, योजना को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।
10 साल तक नहीं बेच सकेंगे मकान या प्लॉट
प्लॉट खरीदने वालों को किश्तों में भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी। लेकिन एक जरूरी शर्त यह होगी कि प्लॉट या उस पर बना मकान 10 साल तक बेचा नहीं जा सकेगा। इसके पीछे मकसद है कि मकान केवल उन्हीं लोगों तक पहुंचे, जिन्हें सच में जरूरत है और जो उसमें रहना चाहते हैं। बता दें कि यह योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है। इसलिए आवेदन के समय आपको इनकम प्रूफ के साथ राज्य निवासी होने का प्रमाण भी देना होगा।