3500 करोड़ की ठगी: XPO कंपनी के टॉप लीडर वांटेड,
राजस्थान पुलिस ने बढ़ाई कार्रवाई
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
राजस्थान में 3500 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में XPO कंपनी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। क्रिप्टोकरेंसी और फॉरेक्स में ऊंचा मुनाफा देने का झांसा देकर लोगों से भारी रकम वसूलने के आरोप में अब कंपनी के टॉप लीडरों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए पांच बड़े आरोपियों को वांटेड घोषित कर दिया है और सभी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। इनमें से चार आरोपी झुंझुनूं जिले के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग कई मामलों में फरार चल रहे हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।
पांच नेताओं पर इनाम घोषित, कई थानों में दर्ज मामले
भरतपुर एसपी दिगंत आनंद ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि वांटेड घोषित किए गए आरोपियों में जयपुर के मुरलीपुरा स्कीम निवासी रजत शर्मा उर्फ राजेश कुमार, झुंझुनूं जिले के विजय मौर्य, सुजडौला के पूर्व सरपंच सुरेंद्र बरवड़, गुढ़ागौडज़ी के बासड़ी गांव निवासी सुरेंद्र सैनी, और झुंझुनूं शहर के श्रीमालों का मोहल्ला निवासी ईश्वर वर्मा शामिल हैं।इन सभी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। इनमें से एक आरोपी बीते समय में भाजपा एससी मोर्चा का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये वांटेड आरोपी सिर्फ मथुरा गेट थाने में ही नहीं, बल्कि भरतपुर जिले के कोतवाली, बयाना और हलैना थानों में दर्ज मामलों में भी फरार हैं। इनके खिलाफ चिट फंड और धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978, बीएनएस की धारा 318(4), 112(2) तथा अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।
भरतपुर पुलिस का झुंझुनूं में डेरा, एक युवक को किया डिटेन
जांच में तेजी लाने के लिए भरतपुर पुलिस की टीमें पिछले दो-तीन दिनों से झुंझुनूं में कैंप कर रही थीं। इसी दौरान पुलिस ने उरीका गांव के निवासी प्रदीप ठोलिया को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से डिटेन किया और उसे भरतपुर ले गई। साथ ही, ओजटू गांव के अनिल डांगी, जो कंपनी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, उसकी भी तलाश जारी है। सूत्रों का कहना है कि वांटेड आरोपी सुरेंद्र सैनी के भाई की शादी गांव में थी, इसलिए पुलिस को शक था कि वह घर आ सकता है। इसी कारण झुंझुनूं में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई थी, हालांकि वह शादी में नहीं आया।
झुंझुनूं पुलिस भी हुई सक्रिय
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि भरतपुर पुलिस यहां आई थी और उन्होंने प्रदीप जाट नाम के युवक को डिटेन कर लिया है। चार वांटेड आरोपियों की जानकारी मिलने पर झुंझुनूं पुलिस ने भी अलग-अलग टीमें लगाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। चर्चा है कि कई वांटेड आरोपी देश से बाहर छिपे हो सकते हैं और कंपनी का काम पूरी तरह ठप हो चुका है। निवेश कराने वाले कई स्थानीय एजेंट भी लापता बताए जा रहे हैं।