पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी फुफेरे भाई संग मिलकर कर दी हत्या,
पुलिस ने किया खुलासा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र के नगला हिमाचल गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 वर्षीय ट्रक चालक ऋषि यादव की हत्या के पीछे उसकी पत्नी ललिता और उसके प्रेमी का षड्यंत्र निकला। पुलिस की पूछताछ में ललिता ने पूरी साजिश कबूल कर ली है, जिसमें उसने अपने प्रेमी फुफेरे भाई नीरेश के साथ मिलकर पति की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने गुरुवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पति के जाते ही बुआ के घर पहुंचती थी पत्नी
ऋषि यादव 17 जून की शाम को घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन 18 जून को उसका शव गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी। शुरुआत में पत्नी ललिता ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस जांच में वह बात साबित नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर ललिता से गहराई से पूछताछ की, जिसमें वह टूट गई और पूरी सच्चाई बता दी। ललिता ने बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर था और लंबे समय तक घर से बाहर रहता था। अकेलापन दूर करने के लिए वह अक्सर अपनी बुआ के घर जाती थी, जहां उसका संबंध बुआ के बेटे नीरेश से बन गया। दोनों के बीच प्रेम संबंध इतने गहरे हो गए कि उन्होंने ऋषि को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर की युवक की हत्या
17 जून को गांव में एक शादी थी, जिसमें ऋषि भी शामिल हुआ था। उसी दिन उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिली और उसने ललिता को पीटा भी। इस बात से नाराज ललिता ने नीरेश को उकसाया कि आज ही ऋषि को मार दो। फिर दोनों ने मिलकर सुनसान जगह पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नीरेश के घर से हत्या में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है। एसपी ग्रामीण मयंक जैन ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। इस वारदात ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।