कन्नौज में पत्नी प्रेमी संग भागी, पति ने पीछा किया तो सड़क पर कर दी पिटाई,
पुलिस ने दोनों को पकड़ा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कन्नौज जिले से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। हाईवे पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की सरेआम पिटाई कर दी। महिला अपने प्रेमी संग भाग रही थी और पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हमला कर दिया। घटना देखकर हाईवे पर भीड़ लग गई। गश्त कर रहे ट्रैफिक इंचार्ज ने भीड़ देखकर अपनी गाड़ी रोकी और मामले को समझते ही पुलिस को बुलाया। बाद में महिला और उसके प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शादी के एक महीने बाद पत्नी प्रेमी संग फरार
यह घटना जसोदा और जलालाबाद के बीच लिली कोल्ड स्टोरेज के पास हुई। नगला खगु गांव के रहने वाले लक्ष्मीकांत राठौर ने बताया कि उनकी शादी 8 मई को भानपुर गांव की रहने वाली प्रिया से हुई थी। शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे। प्रिया ने एक दिन कहा कि उसे जलालाबाद के इंटर कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लेना है। इस पर लक्ष्मीकांत उसे कॉलेज लेकर गया। कॉलेज पहुंचने के बाद प्रिया ने अपने पुराने प्रेमी शिवा को बुला लिया, जो सियरमऊ गांव का रहने वाला है। प्रिया और शिवा पिछले एक साल से प्रेम में थे। कॉलेज से लौटते समय प्रिया ने लक्ष्मीकांत से मिठाई मंगवाई और जब वह दुकान गया, तो वह अपने प्रेमी के साथ ई-रिक्शा में बैठकर भाग गई।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की धुनाई
लक्ष्मीकांत ने ट्रैक्टर से ई-रिक्शा का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे रोक भी लिया, लेकिन तभी प्रिया ने प्रेमी शिवा के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब लक्ष्मीकांत ने मोबाइल निकालकर पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो उन्होंने मोबाइल भी तोड़ दिया।
ट्रैफिक इंचार्ज ने प्रेमी-प्रेमिका को सौंपा पुलिस के हवाले
घटना के समय ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खान मौके पर पहुंचे और पूरी घटना समझने के बाद महिला और उसके प्रेमी को जसोदा चौकी पुलिस को सौंप दिया। महिला अब भी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। शिवा का कहना है कि उसने पहले ही प्रिया से शादी की थी, लेकिन प्रिया के घरवालों ने जबरन दूसरी शादी कर दी। फिलहाल, गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया गया है। बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।