कौन हैं योगेंद्र सिंह राणा जिन्होंने इकरा हसन को भेजा शादी का प्रस्ताव,
ओवैसी भाइयों से खुद को कहलवाना चाहते हैं जीजा
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Yogendra Singh Rana: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। वजह हैं करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा, जिन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला सांसद इकरा हसन को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे डाला, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बहस छेड़ दी है। राणा ने सार्वजनिक रूप से इकरा हसन से निकाह करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से बाकायदा अनुमति भी ले ली है। सपा इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देने की तैयारी में है।
निकाह की पेशकश और ओवैसी भाइयों पर टिप्पणी
सोशल मीडिया पर राणा ने लिखा, इकरा कुंवारी है, मैं भी कोई कम नहीं हूं। मेरी जायदाद भी अच्छी-खासी है। अगर इकरा चाहे तो मैं उसे नमाज़ पढ़ने की इजाजत भी दूंगा… मगर शर्त है कि ओवैसी बंधु असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहें। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। इसे महिला विरोधी, आपत्तिजनक और निजी स्वतंत्रता पर हमला बताया जा रहा है।
जेल जाऊं या फांसी हो जाए पर बयान से नहीं हटूंगा
मीडिया से बातचीत में राणा ने कहा कि उन्होंने यह बयान पूरी सोच-समझकर दिया है और वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने साफ कहा कि चाहे इसके लिए मुझे जेल जाना पड़े या फांसी हो जाए, मुझे मंजूर है। मैं डरा नहीं करता। हालांकि विवाद गहराने के बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन यह भी कहा कि उन्होंने यह दबाव में नहीं किया है।
अपने आदर्शों और गुरु का किया जिक्र
राणा ने आगे कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं और हर शाम को शिवाजी शाखा लगाते हैं। उन्होंने बालासाहेब ठाकरे, उमा भारती और अशोक सिंघल को अपना आदर्श बताया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु बताया।
राणा को मिल रही धमकियां, सुरक्षा की मांग
इस पूरे विवाद के बीच योगेंद्र सिंह राणा ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें तीन कॉल एक युवक और एक कॉल एक युवती की ओर से आई है, जिनमें उन्हें कन्हैया जैसे अंजाम की चेतावनी दी गई है। राणा ने ये नंबर पुलिस को सौंप दिए हैं और सुरक्षा की मांग की है।
कौन हैं योगेंद्र सिंह राणा
योगेंद्र सिंह राणा मुरादाबाद के निवाड़खास गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने हिंदू कॉलेज से बीए और न्यू सैनिक ऑफ लॉ कॉलेज से एलएलबी किया है। उनकी पत्नी एमए और बीएड कर चुकी हैं और एक टीचर हैं। उनके दो बेटे हैं। फिलहाल उनका यह बयान न सिर्फ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि महिला सांसदों की गरिमा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है।