वृंदावन में करंट लगने से दो बिजलीकर्मियों की मौत, परिजनों का हंगामा,
AE पर लापरवाही का आरोप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बिजली का काम करते वक्त करंट लगने से दो बिजली कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन बिजलीकर्मी खंभे पर चढ़कर लाइन में मीटर जोड़ने का काम कर रहे थे। काम के दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई और तीनों करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गहरा रोष जताया।
बिजली सप्लाई चालू होते ही तीनों कर्मियों को लगा करंट
यह घटना वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर राधेश्याम आश्रम के पास दोपहर करीब 3 बजे की है। बिजली विभाग के संविदा कर्मी हरेंद्र, विनोद और रामू चौधरी खंभे पर चढ़कर मीटर का कनेक्शन जोड़ रहे थे। उसी समय अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे तीनों को जोरदार करंट लगा और वे नीचे गिर पड़े। तीनों को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्हें मथुरा सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने हरेंद्र और विनोद को मृत घोषित कर दिया। रामू की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है।
बिजलीकर्मियों की मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन आक्रोशित हो उठे। परिजनों ने दोनों शव कैंट एरिया के पागलबाबा बिजली घर के बाहर रख दिए और जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। मृतक विनोद के भाई अजय ने आरोप लगाया कि AE रिषभ शर्मा बिना वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए शटडाउन वापस करवा दिया, जिससे ये हादसा हुआ। उन्होंने AE को जेल भेजने की मांग की।
हरेंद्र और विनोद पीछे छोड़ गए रोता-बिलखता परिवार
हरेंद्र और विनोद दोनों ही विवाहित थे। हरेंद्र के परिवार में पत्नी, 12 वर्षीय बेटा और 8 साल की बेटी है। वहीं विनोद की पत्नी रेखा, एक 17 साल की बेटी, 15 साल का बेटा, मां और बहन हैं। क्षेत्रीय पार्षद दिनेश चौधरी और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी और बच्चों को नौकरी दिलाने की मांग पर विचार होगा। शाम 6 बजे शुरू हुआ जाम रात 9 बजे जाकर खत्म हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।