मथुरा में दर्शन के दौरान लापरवाही बनी डॉग की मौत की वजह,
गर्म कार में दम घुटने से गई जान
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन में रविवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई। दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु दंपत्ति की लापरवाही से उनके पालतू डॉग की मौत हो गई। दंपत्ति अपने डॉग 'रॉड ब्लर' को कार में बंद कर मंदिर दर्शन करने चले गए। करीब तीन घंटे तक बंद कार में रहने से डॉग का दम घुट गया और वह चल बसा। घटना सौ शैय्या अस्पताल के सामने स्थित पार्किंग की है।
डॉग को कार में छोड़ दर्शन करने चले गए दंपत्ति
घटना में शामिल दंपत्ति बिहार नंबर की अर्टिगा कार में वृंदावन पहुंचे थे। कार में उनके साथ उनका पालतू डॉग भी था। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते समय वहां मौजूद कर्मचारियों ने डॉग को बाहर रखने की सलाह दी, लेकिन दंपत्ति ने उन्हें नजरअंदाज कर हल्का शीशा खोलकर डॉग को कार में ही बंद छोड़ दिया और दर्शन के लिए निकल गए।
कर्मचारी की पड़ी डॉग पर नज़र
करीब दो घंटे बाद पार्किंग में कार्यरत एक कर्मचारी की नजर गाड़ी की तरफ गई तो उसने देखा कि डॉग बुरी तरह हांफ रहा है और बेसुध हो चुका है। उसने तुरंत अन्य कर्मचारियों को बुलाकर गाड़ी खोलने की कोशिश शुरू की। करीब आधे घंटे तक कोशिश के बाद भी गाड़ी नहीं खुली तो किसी एक्सपर्ट को बुलाया गया।
डॉक्टर ने घोषित किया मृत
लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद कार का दरवाजा खोला गया। डॉग को बाहर निकाला गया लेकिन वह तब तक बेहोश हो चुका था। कर्मचारियों ने पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसे तुरंत ई-रिक्शा से पास के पशु चिकित्सालय ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बंद गाड़ी में गर्मी और हवा की कमी से डॉग का दम घुट गया।
गलती पर रो पड़े डॉग के मालिक
जब दंपत्ति पार्किंग लौटे और उन्हें अपने डॉग की मौत की खबर मिली तो वह फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने डॉग को तब अपनाया था जब वह केवल 55 दिन का था और अब वह 5 साल का हो चुका था। उन्हें अपनी गलती का गहरा अफसोस हुआ। कार में बंद डॉग को बचाने के प्रयास का वीडियो भी सोमवार देर शाम सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।