वाराणसी में जमीन के लिए बेटे ने कर दी बाप और बहन की बेरहमी से हत्या,
लोहे की रॉड और ईट से किया हमला
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक बेटे ने जमीन के बंटवारे से नाराज होकर अपने ही पिता और बहन की हत्या कर दी। हैवानियत की हद तो तब हो गई जब बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पहले पिता को लोहे की रॉड से पीटा और फिर ईंट से उनका सिर और चेहरा बुरी तरह कूंच दिया। जब बहन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो उसके सिर पर सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी गई।
जमीन बहन को देने से भड़का बेटा
प्रतापनगर कॉलोनी के रहने वाले 75 वर्षीय रामदीन भारद्वाज जलकल विभाग से रिटायर चालक थे। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी शिवकुमारी के नाम तीन बिस्वा जमीन कर दी थी। बेटी की शादी जलालाबाद हरदासपुर में हुई थी और वह कुछ दिनों के लिए मायके आई हुई थी। इस बात से उनका बेटा राजेश भारद्वाज उर्फ राजू बेहद नाराज था। वह चाहता था कि पिता अपनी पूरी संपत्ति उसके नाम कर दें। लेकिन रामदीन ने यह कहकर मना कर दिया कि उनकी जिंदगी रहते ऐसा नहीं होगा।
पत्नी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
मंगलवार सुबह जमीन को लेकर फिर विवाद हुआ। गुस्से में आकर राजेश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता पर हमला कर दिया। उन्होंने पहले लोहे की रॉड से रामदीन पर वार किए और जब वह गिर पड़े तो सिर और मुंह पर ईंट से कई बार मारा। यह सब देख रही बहन शिवकुमारी उन्हें बचाने दौड़ी, लेकिन राजेश ने उसके सिर पर सिलबट्टा मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शव ठिकाने लगाने की कोशिश में थे आरोपी
पिता और बहन की हत्या के बाद राजेश और उसकी पत्नी शवों को ठिकाने लगाने की तैयारी में थे। तभी घर से चीख-पुकार की आवाजें सुनकर पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर खून से सनी दो लाशें पड़ी थीं। कुछ ही देर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह और एडीसीपी नीतू कादयान टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी राजेश और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। इस दोहरी हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। जमीन के लालच में रिश्तों की हत्या करने वाला यह मामला शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।