वाराणसी में युवक की आत्महत्या से हड़कंप — मौत से पहले 7 मिनट का वीडियो आया सामने,
पत्नी और प्रेमी पर गंभीर आरोप
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
वाराणसी के लोहता क्षेत्र से प्यार, शादी और धोखे की एक दुखद घटना सामने आई है। यहां रहने वाले राहुल मिश्रा नाम के युवक ने मानसिक तनाव और पारिवारिक विवादों के बीच अपनी जान दे दी। घटना के बाद पुलिस को राहुल का मोबाइल मिला, जिसमें 7 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड था। इस वीडियो में राहुल ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो सामने आने के बाद राहुल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद बढ़े विवाद, पत्नी दर्ज कराती रही मुकदमे
लोहता निवासी राहुल मिश्रा की शादी पांच साल पहले लखनपुर की एक युवती से हुई थी। शादी के शुरुआती दिन सामान्य रहे, लेकिन समय बीतने के साथ दोनों के बीच विवाद बढ़ते गए। आरोप है कि पत्नी ने राहुल के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए और बच्चों को अपने साथ लेकर मायके चली गई। इस दौरान उसका दूसरे युवक शुभम से संपर्क बढ़ गया, जिसके कारण राहुल मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा।
मृतक के मोबाइल से मिला वीडियो, पत्नी और शुभम पर लगाए आरोप
मंगलवार को राहुल का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच की और मोबाइल जब्त किया। इसमें मिला वीडियो सेल्फी मोड में रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में राहुल कहता है कि वह अपनी पत्नी से प्यार करता है, लेकिन उसकी शुभम से बातचीत उसे अत्यधिक परेशान कर रही है। उसने बताया कि पत्नी द्वारा कराए गए मुकदमों और थाने–कचहरी के चक्करों से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। उसने यह भी कहा कि पत्नी उसे बच्चों से मिलने भी नहीं देती, जिसके कारण वह बेहद अकेला महसूस कर रहा था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, वीडियो के आधार पर जांच जारी
वीडियो सामने आने के बाद राहुल के परिजनों ने पत्नी और उसके कथित प्रेमी शुभम पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। लोहता पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में कही गई बातों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव, घरेलू हिंसा या धमकी की स्थिति में तुरंत पुलिस या सहायता सेवाओं से संपर्क करें।