वाराणसी में लूट के आरोपी से मुठभेड़, गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार,
तमंचा और लूट का माल बरामद
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के आदमपुर और कोतवाली इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बसंता कॉलेज के पास उस वक्त हुई जब पुलिस आरोपी की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर रही थी। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी को लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अलगू चौहान के रूप में हुई है, जो पहले से कई मामलों में वांछित था।
बसंता कॉलेज के पास हुई मुठभेड़
पुलिस को लंबे समय से कोतवाली और आदमपुर क्षेत्र में लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश थी। इसी क्रम में जब पुलिस टीम बसंता कॉलेज के पास गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने जैसे ही उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली पड़ाव निवासी अलगू चौहान को लगी। वह भागने की कोशिश में मुंह के बल गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
तमंचा और लूट का माल बरामद
बता दें कि पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा और लूट का सामान बरामद हुआ। तलाशी के दौरान पुलिस को मंगलसूत्र और चेन सहित अन्य चोरी का सामान भी मिला है। पुलिस ने तुरंत घायल बदमाश को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज अभी जारी है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी सरवणन टी. घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि अलगू चौहान आदमपुर और कोतवाली थाने में दर्ज लूट के मामलों में वांछित था।
संयुक्त टीम की कार्रवाई से मिली सफलता
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज थे और वह लूट की कई वारदातों में शामिल रहा है। उसकी सूचना मिलने पर कोतवाली और आदमपुर थानों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की, जिसमें उसे पकड़ लिया गया। अब पुलिस पूछताछ में उससे अन्य घटनाओं की जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों ने मामले को बड़ी सफलता बताया है और बदमाश के बाकी साथियों की तलाश भी जारी है।