वाराणसी नगर निगम को किराये से रिकॉर्ड कमाई, QR कोड व्यवस्था से बदली तस्वीर,
तीन महीने में मिले 1.07 करोड़
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नगर निगम की ओर से किराया वसूली में अब डिजिटल व्यवस्था का असर दिखने लगा है। वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में आने वाली दुकानों पर QR कोड के जरिए ऑनलाइन किराया जमा करने की सुविधा शुरू की गई थी, जिसका सीधा लाभ निगम को मिला है। बीते तीन महीनों में नगर निगम को दुकानदारों से रिकॉर्ड स्तर पर किराया प्राप्त हुआ है। अप्रैल से जून 2025 तक नगर निगम को 1.07 करोड़ रुपये किराया मिला है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले कई गुना अधिक है।
QR कोड से आसान हुआ किराया जमा करना
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पिछले साल इन्हीं महीनों में केवल 15.42 लाख रुपये किराया जमा हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 1.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस व्यवस्था से किराया वसूली में भारी इजाफा हुआ है और यह अब तक का रिकॉर्ड माना जा रहा है।
1734 दुकानों पर लगाए गए QR कोड
वाराणसी नगर निगम ने 2024 में 1734 दुकानों पर QR कोड लगवाए थे, ताकि दुकानदार घर बैठे ही अपने किराए का भुगतान कर सकें। पहले जहां निगम कर्मचारियों को दुकानदारों के पास जाकर किराया वसूलना पड़ता था, अब वही काम डिजिटल तरीके से हो रहा है। इससे न केवल समय की बचत हो रही है बल्कि भ्रष्टाचार की शिकायतें भी काफी हद तक कम हुई हैं।
पिछले साल पूरे साल में मिले 2.71 करोड़
आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूरे 12 महीनों में नगर निगम को कुल 2.71 करोड़ रुपये का किराया मिला था। वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में केवल तीन महीनों में ही 1.07 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं, जिससे यह साफ है कि डिजिटल व्यवस्था ने व्यवस्था को पारदर्शी और अधिक प्रभावी बना दिया है।
नगर निगम ने जताया संतोष
अधिकारियों का कहना है कि QR कोड से जहां नगर निगम को लाभ हुआ है, वहीं दुकानदारों को भी सहूलियत मिली है। अब उन्हें किराया जमा करने के लिए निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। नगर निगम इस प्रयोग को और क्षेत्रों में भी लागू करने की तैयारी में है, ताकि शहरवासियों को और बेहतर सुविधा दी जा सके।