वाराणसी में M.Sc छात्रा की गला रेत कर हत्या, ढाबे के पीछे कमरे में मिली लाश,
परिजनों का हाईवे पर हंगामा
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 2 जुलाई को कॉलेज के लिए निकली एक एमएससी छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। छात्रा की लाश रूपापुर इलाके में एक ढाबे के पीछे कमरे में संदिग्ध हालत में मिली, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर छात्रा के परिजनों में भारी आक्रोश है, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
कॉलेज के लिए निकली छात्रा की लाश ढाबे के पीछे मिली
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा सुबह रोज की तरह कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। पहले वे कॉलेज पहुंचे, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर तलाश के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि रूपापुर में एक ढाबे के पीछे बने कमरे में एक युवती की लाश मिली है। जब परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव देखा तो उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की। बता दें कि युवती की गला रेत कर बेरहमी से हत्या की गई थी।
छात्रा हत्याकांड में ढाबा संचालक समेत तीन पर केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ढाबा संचालक, मैनेजर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट ने जांच शुरू कर दी है और मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।
छात्रा की हत्या के बाद परिजनों ने हाईवे पर रखा शव
इधर, पीड़ित परिजनों ने 3 जुलाई की सुबह हाईवे पर युवती का शव रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस मामले में सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही है। यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है और लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।