वाराणसी में किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद गर्भवती होने पर भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया था मामला,
अब एक आरोपी गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के ही दो युवकों ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसे छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
गैंगरेप के बाद किशोरी हुई गर्भवती
दरअसल, नाबालिग युवती के साथ जबरदस्ती की और बारी-बारी से उसका शोषण किया। घटना के बाद जब लड़की गर्भवती हो गई, तो उसने आरोपियों से शादी करने या गर्भपात में मदद करने की गुहार लगाई। लेकिन आरोपियों के परिवार ने गैर-जाति का बहाना बनाकर उन्हें मदद से इनकार कर दिया।
पुलिस ने पीड़िता को 10 दिन तक थाने के लगवाए चक्कर
बता दें कि पीड़िता जब पुलिस के पास पहुंची, तो उसे 10 दिन तक थाने के चक्कर लगवाए गए। पुलिस ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया। थाना प्रभारी ने चौकी इंचार्ज को जांच का निर्देश दिया, लेकिन केस शनिवार को ही दर्ज किया गया। परिजनों ने गांव के दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता की हालत गंभीर
पीड़िता की मां गूंगी और दिव्यांग हैं, जबकि पिता मंदबुद्धि का शिकार हैं। ऐसे में परिवार को न्याय दिलाने में मुश्किलें आ रही थीं। मेडिकल जांच में पता चला कि लड़की छह महीने की गर्भवती है, जिसकी वजह से उसकी सेहत भी ठीक नहीं है। अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है और पुलिस की लापरवाही पर सवाल भी उठाए हैं।