वाराणसी कचहरी स्थित मजार परिसर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
5 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चहरी क्षेत्र स्थित एक मजार परिसर में जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने भवनों पर बुलडोजर चला दिया। प्रशासन का दावा है कि यह निर्माण पूरी तरह अतिक्रमण की श्रेणी में आता था और इससे पूर्व संबंधित पक्ष को वैधानिक नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का पर्याप्त अवसर दिया गया था, लेकिन कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
अस्थायी भवन किए गए ध्वस्त
वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई में मजार के समीप अस्थायी रूप से निर्मित छोटे भवनों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के समय निकटवर्ती थानों की पुलिस फोर्स, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात रहे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हलचल बनी रही और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए।
“मजार को नहीं पहुंचाया गया कोई नुकसान”
यहां पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई का उद्देश्य अवैध निर्माण को हटाना था, न कि धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना। अधिकारियों का कहना है कि मजार को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। केवल वे निर्माण जो बिना अनुमति और नक्शे के बनाए गए थे, विशेष रूप से जहां बड़ी संख्या में लोगों की गैरकानूनी गैदरिंग होती थी, उन्हें हटाया गया है।
सुरक्षा कारणों का हवाला
प्रशासनिक अधिकारियों ने यह भी बताया कि मजार परिसर के पास ही वाराणसी का सर्किट हाउस स्थित है, जहां नियमित रूप से कई बड़े वीआईपी अधिकारी और जनप्रतिनिधि आते-जाते हैं। ऐसे में क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पालन करना आवश्यक है, और यह अवैध निर्माण सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी चुनौतीपूर्ण बन चुका था।
पहले दी गई थी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने 20 जुलाई से पहले ही परिसर में मौजूद लोगों को नोटिस जारी कर दिया था और कागजी प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया था। बावजूद इसके, निर्माण अवैध और अस्थायी होने के कारण कोई वैधता प्रमाणित नहीं की जा सकी।
स्थानीयों में हलचल
बताते चलें कि जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर मजार परिसर में पहुंचा, आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे। हालांकि, कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी प्रकार की झड़प या विरोध की सूचना नहीं है। यह मजार लाटशाही क्षेत्र में स्थित है, जहां विभिन्न धार्मिक आयोजन और नमाज में बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं।