वाराणसी में मसाज पार्लर में बंधक बनाकर युवक को पीटा,
2 मिनट में मारे 19 थप्पड़, जांच में जुटी पुलिस
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मसाज पार्लर के अंदर युवक को पहले बंधक बनाया गया, फिर उसे जमीन पर घुटनों के बल बैठाकर बुरी तरह पीटा गया। मारपीट की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।
कैमरे का पैसा मांगने पहुंचा था युवक
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक पेशे से टेक्नीशियन है और प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। उसने कुछ दिन पहले सुंदरपुर क्षेत्र में वैभव पांडेय के मसाज पार्लर में कैमरे लगाए थे। जब वह अपना बकाया पैसा मांगने पहुंचा, तो वैभव और उसके साथियों ने उसे मारपीट का शिकार बना लिया।
एक के बाद एक युवक को 19 थप्पड़ मारता है आरोपी
वायरल वीडियो 2 मिनट 26 सेकेंड का है, जिसमें दिख रहा है कि युवक पहले एक सोफे पर बैठा था। तभी आरोपी वैभव पांडेय उसे थप्पड़ मारते हुए नीचे उतरने को कहता है। फिर युवक को जमीन पर घुटनों के बल बैठाकर चार-पांच लोग घेर लेते हैं। वैभव कहता है कि जब पता था कि हम नेपाल में हैं, तो यहां क्यों आया फिर उसके साथी कहने लगते हैं कि पीड़ित ने मां की गाली दी, कुर्सी पटकी और मोबाइल तोड़ा। इसके बाद आरोपी ने युवक के चेहरे पर एक के बाद एक 19 थप्पड़ मारता है। उसके पेट में घूंसे भी मारे जाते हैं। बाद में बाल पकड़कर युवक को जबरन उठाया गया और मुंह व गला दबाते हुए उसे बाहर धक्का दे दिया गया। पूरी घटना को किसी ने वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पुलिस की दबिश में आरोपी फरार
लंका थाना प्रभारी राजू राजकुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सुंदरपुर निवासी वैभव पांडेय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। पीड़ित युवक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।