वाराणसी में कोतवाली थाने में महिला के जहर खाने से हुई मौत,
प्रेम प्रसंग को लेकर गर्लफ्रेंड से पुलिस के सामने हुआ विवाद
14 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के कोतवाली थाने में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला ने थाने परिसर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि यह वही परिसर है जहां डीसीपी ऑफिस भी स्थित है। महिला को एक प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। थाने में समझौता कराने की कोशिश हुई, लेकिन बात बिगड़ गई और महिला ने गुस्से व तनाव में जहर खा लिया।
एक ही युवक से था दोनों महिलाओं का रिश्ता
जानकारी के मुताबिक, मृतका पूजा यादव (निवासी गोहरांव, चौबेपुर) की शादी 2020 में भगवानपुर में हुई थी। उसके पति नासिक में फल व्यवसाय करते हैं। दो साल पहले पूजा का गांव के ही युवक रोशन यादव से प्रेम संबंध हो गया था। वहीं वाराणसी के पियरी इलाके की एक युवती से भी रोशन का अफेयर चल रहा था। युवती को जब पूजा और रोशन के रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने आपत्ति जताते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों को थाने बुलाकर समझौते की बात कही। थाने में पुलिस की मौजूदगी में जब विवाद बढ़ा तो पूजा से केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी गई, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।
डीसीपी ऑफिस के सामने गिरी मृतका
पुलिस की चेतावनी सुनकर पूजा ने थाने परिसर में ही जहर खा लिया। कुछ देर बाद डीसीपी ऑफिस के सामने वह गिर पड़ी। पुलिसकर्मी दौड़े तो देखा उसके मुंह से झाग निकल रहा था। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि घटना के वक्त पूजा का डेढ़ साल का बेटा भी उसके साथ था। उसे दो बेटे हैं, बड़ा बेटा 4 साल का है। मौके पर ADCP नम्रता श्रीवास्तव और ACP प्रज्ञा पाठक पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने प्रेमी रोशन यादव को हिरासत में ले लिया है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
परिजनों ने युवक को ठहराया दोषी
पूजा के भाई गोलू यादव ने बताया कि बहन घर से ही जहर लेकर निकली थी और इसकी पूरी जिम्मेदारी रोशन यादव की है। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी गौरव बंसवाल थाने पहुंचे और बंद कमरे में सभी पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है, लेकिन मामले की जांच जारी है।