वाराणसी में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, दर्शन कर लौट रहे थे घर,
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद दोनों की हालत बेहद गंभीर हो गई और वे अचेत अवस्था में पड़े रहे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ट्रक को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दर्शन के बाद घर लौट रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत
मृतक दंपती की पहचान रविंद्र यादव और उनकी पत्नी रानी यादव के रूप में हुई है। दोनों जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मौजीपुर गांव के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक, वे शुक्रवार को वाराणसी दर्शन-पूजन और खरीदारी के लिए आए थे। दर्शन के बाद दोपहर में वे बाइक से घर लौट रहे थे। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहा वाजिदपुर के पास अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक यूरिया खाद से भरा हुआ था और बहुत तेज गति में था। टक्कर लगते ही दंपती सड़क पर गिर गए और ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत ट्रक को रोका और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बता दें कि घटना की सूचना पाकर बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर अवस्था में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती और सड़क सुरक्षा के इंतजाम की मांग कर रहे हैं।