वाराणसी में युवक ने पत्नी की बेवफाई से तंग आकर की खुदकुशी,
वीडियो में बताई पूरी दर्द भरी कहानी
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी की बेवफाई और लगातार मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह मामला लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव का है, जहां 28 वर्षीय राहुल मिश्रा ने मंगलवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर जान दी। मरने से पहले उसने एक भावुक वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा बताई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में दुख और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया है।
पत्नी और प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो में कही दिल दहला देने वाली बातें राहुल ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी का शुभम सिंह उर्फ डेंजर से अवैध संबंध है। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था और अपने बेटे के साथ रहना चाहता था, लेकिन उसे अपने बच्चे से मिलने तक नहीं दिया जाता था। उसने कहा कि मैं जीना चाहता था लेकिन अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा। मेरी मौत की जिम्मेदारी मेरी पत्नी, उसके प्रेमी और मेरी सास की होगी।
पुरुषों की कोई सुनवाई नहीं– वीडियो में छलका दर्द वीडियो में राहुल ने यह भी कहा कि आज के समय में पुरुषों की आवाज नहीं सुनी जाती। उसने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से पुरुषों का उत्पीड़न बढ़ा है। राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी ने चार बार उसे थाने में ले जाकर पिटवाया, फिर भी उसने अपनी पत्नी को नहीं छोड़ा। बार-बार की प्रताड़ना से वह टूट चुका था।
मां का आरोप – अवैध संबंधों और मानसिक प्रताड़ना से टूट गया था बेटा मृतक की मां रानी देवी ने बताया कि उनकी बहू किसी अन्य युवक के साथ संबंध में थी और दोनों मिलकर राहुल को मानसिक रूप से परेशान करते थे। शादी को कुछ साल ही हुए थे और दंपति के बीच विवाद बढ़ते गए। बार-बार के तनाव से राहुल गहरे अवसाद में चला गया था।
तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी लोहता पुलिस ने मां की तहरीर पर पत्नी संध्या, प्रेमी शुभम सिंह डेंजर और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।