वाराणसी में गंगा का प्रकोप, मणिकर्णिका घाट से गलियों तक पहुँचा जलस्तर,
छतों पर आरती और शवदाह
6 days ago
Written By: State Desk
शिव नगरी वाराणसी में गंगा नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर अब एक गंभीर संकट का रूप लेता जा रहा है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि प्राचीन मणिकर्णिका घाट पर अब छतों पर शवदाह की नौबत आ गई है। वहीं, दूसरी ओर गंगा का पानी अब मंदिरों के शिखरों को छूता हुआ नजर आने लगा है, जो स्थिति की भयावहता को दर्शाता है।
जल पुलिस कार्यालय तक पहुंचा गंगा का पानी
दशाश्वमेध घाट की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक हो गई है। गंगा नदी का जलस्तर यहां इतना बढ़ चुका है कि वह सीढ़ियों के ऊपर स्थित जल पुलिस कार्यालय तक पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कार्यालय को दूसरे स्थान पर अस्थायी कैंप के रूप में शिफ्ट कर दिया है।
गलियों की ओर बढ़ रही गंगा
गंगा अब घाटों और सीढ़ियों को पार करके गलियों की ओर रुख कर रही है। इससे पहले ही प्राचीन गंगा आरती को घाट की बजाय छत पर संपन्न कराना शुरू कर दिया गया था, जिससे परंपरा बनी रहे लेकिन श्रद्धालुओं और पुजारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।
जनजीवन पर असर, नाव बना सहारा
अब गंगा घाट से जुड़े दैनिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। चारों तरफ सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है। स्थानीय निवासी अब नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। गंगा के किनारे बसे घरों में पानी घुसने का खतरा लगातार बना हुआ है, जिससे लोगों में डर और बेचैनी साफ झलक रही है।
होटल और गलियां भी पानी में डूबीं
गंगा से सटे कई होटल और गलियां जलमग्न हो चुकी हैं। इन होटलों के बाहर नावें खड़ी दिखाई दे रही हैं और बचाव दल के कर्मी पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में जुटे हुए हैं। लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है।
प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी
हालात को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। राहत कार्य और बचाव दलों की टीमें तैनात की जा चुकी हैं, जो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और ज़रूरतमंदों की मदद में जुटी हैं।