वाराणसी कोरियर कंपनी मैनेजर पर फायरिंग करने वाला युवक मुठभेड़ में गिरफ्तार,
पुलिस ने पैर में मारी गोली
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई एक सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। सुसवाही इलाके में कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को गोली मारने वाले हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। घायल हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
नौकरी के तालाश में कोरियर कंपनी के गोदाम गया था आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीसीपी सरवणनन टी, एसीपी गौरव कुमार और फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की। घायल आरोपी की पहचान विनीत तिवारी (25) निवासी कछवां, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में भटक रहा था। मंगलवार को वह सुसवाही स्थित एक नामी कोरियर कंपनी के गोदाम पर पहुंचा, जहां विकास तिवारी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। विनीत ने विकास से नौकरी मांगी, लेकिन विकास ने वैकेंसी नहीं होने की बात कहकर उसे मना कर दिया।
नौकरी के इनकार पर युवक ने मैनेजर पर चलाई गोली
दरअसल, नौकरी न मिलने की बात सुन कर पहले आरोपी लौट गया लेकिन कुछ घंटे बाद फिर लौट आया और इस बार विवाद बढ़ गया। बहस के दौरान विनीत ने तमंचा निकालकर विकास पर गोली चला दी, जिससे उनकी नाक और चेहरे पर गंभीर चोट आई। घटना के बाद विनीत हथियार लहराते हुए फरार हो गया। घायल विकास की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। विकास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
चितईपुर में मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
बुधवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विनीत की पहचान हुई। उसकी मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने चितईपुर क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान विनीत ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।