वाराणसी नगर निगम में लिपिक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई,
वाईफाई लाइन के नाम पर मांगे पैसे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी से मंगलवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नगर निगम में कार्यरत एक लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लिपिक रामविलास शर्मा वाराणसी नगर निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात हैं और चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के निवासी हैं। यह कार्रवाई वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में की गई, जहां पहले से योजना बनाकर टीम ने उसे घूस लेते पकड़ा।
वाराणसी नगर निगम में घूसखोरी का खुलासा
मामला एयरटेल कंपनी के वाईफाई नेटवर्क विस्तार से जुड़ा हुआ है। कंपनी को वाराणसी में सड़क की खुदाई करनी थी, जिसके लिए नगर निगम की अनुमति जरूरी थी। आरोप है कि इस अनुमति के बदले लिपिक रामविलास शर्मा ने कंपनी से पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। कंपनी से जुड़े लोगों ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी। इसके बाद टीम ने फौरन कार्रवाई की योजना बनाई और शिकायतकर्ता की मदद से आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने का जाल बिछाया।
पैसे लेते ही दबोचा गया नगर निगम का कर्मचारी
जैसे ही रामविलास शर्मा ने रिश्वत के पैसे लिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे सिगरा थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद फिर जेल भेजा जाएगा।
रिश्वतखोरी पर कार्रवाई से दफ्तरों में खलबली
इस घटना के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है। यह गिरफ्तारी एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। एंटी करप्शन विभाग की यह तत्परता साफ दर्शाती है कि अब रिश्वतखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घूसखोरी के पीछे कोई और अधिकारी भी शामिल था या नहीं।