वाराणसी में भाइयों ने पीट-पीटकर ली बड़े भाई की जान, पत्नी गिड़गिड़ाती रही,
रामायण सुनाते वक्त हुआ हमला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर मंगारी गांव में सोमवार रात पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। यहां एक व्यक्ति को उसके ही दो छोटे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। मृतक रमेश राम (50) पेशे से राजमिस्त्री थे और घटना के वक्त अपनी नातिन को रामायण की कहानी सुना रहे थे। विवाद की शुरुआत एक नाम को लेकर हुई, जिसे भाइयों ने तंज समझ लिया और इसके बाद पूरे परिवार में झगड़ा बढ़ गया, जो आखिर में हत्या तक पहुंच गया।
दो भाईयों ने लाठियों से पीटकर अपने बडे भाई किया बेसुध
मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश राम रात करीब 9 बजे अपने घर में दो साल की नातिन लाडो को रामायण की कहानी सुना रहे थे। जैसे ही उन्होंने ‘हनुमान जी की माता अंजनी का नाम लिया तभी उनके छोटे भाई सुभाष की पत्नी फूलकुमारी वहां आ गई। फूलकुमारी ने आरोप लगाया कि रमेश उसकी बेटी अंजनी के नाम पर तंज कर रहे हैं। इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर सुभाष और फिर सबसे छोटे भाई अनिल भी वहां पहुंच गए और विवाद और बढ़ गया। अनिल ने फूलकुमारी और सुभाष का पक्ष लिया। बात इतनी बढ़ गई कि सुभाष और अनिल लाठियां लेकर आए और बड़े भाई रमेश पर हमला कर दिया। रमेश की पत्नी रीता बार-बार दोनों से विनती करती रही हाथ जोड़ती रही लेकिन किसी ने नहीं सुना। लाठियों से हमला कर रमेश को जमीन पर गिरा दिया गया। बता दें कि हमले से उनका सिर फट गया और वे बेहोश हो गए। पत्नी रीता शोर मचाती हुई पड़ोसियों को बुलाने दौड़ी। पड़ोसियों के आने पर आरोपियों ने मारपीट बंद की।
पुलिस ने हत्या के आरोपियों को हिरासत में लिया
पड़ोसियों की मदद से रीता ने रमेश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर रमेश के दोनों भाइयों सुभाष, अनिल और फूलकुमारी को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।