यूपी में मोहर्रम का असर: स्वामी सारंग का जंजीरी मातम, राजा भैया के पिता नजरबंद,
अलीगढ़ में तनाव
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मोहर्रम के जुलूस को लेकर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के हर जिले में पुलिस फोर्स तैनात है और लगातार गश्त जारी है। लखनऊ से लेकर प्रतापगढ़, चित्रकूट, अलीगढ़ और सहारनपुर तक पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। कहीं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे तो कहीं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पहले से कड़े कदम उठाए हैं। वहीं जुलूसों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से की जा रही है।
राजा भैया के पिता समेत 13 लोग 40 घंटे के लिए हाउस अरेस्ट
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को 40 घंटे के लिए हाउस अरेस्ट कर दिया। प्रशासन ने यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
चित्रकूट में डिवाइडर लगाने से नाराज हुआ मुस्लिम समुदाय
चित्रकूट में मोहर्रम के जुलूस मार्ग पर पुलिस द्वारा डिवाइडर लगाए जाने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने विरोध करते हुए ताजिया उठाने से इनकार कर दिया। हालांकि प्रशासन द्वारा समझाने के प्रयास किए गए ताकि धार्मिक परंपराओं में कोई बाधा न आए।
लखनऊ में भव्य जुलूस स्वामी सारंग ने भी किया मातम
लखनऊ के विक्टोरिया स्ट्रीट से शुरू हुए मोहर्रम के जुलूस में एक लाख से ज्यादा अजादार शामिल हुए। यह जुलूस करीब 5 किलोमीटर दूर तालकटोरा स्थित कर्बला तक जाएगा। खास बात यह रही कि स्वामी सारंग जैसे हिन्दू धर्मगुरु भी जंजीरी मातम करते दिखाई दिए, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी।
अलीगढ़ में मजार पर तोड़फोड़
अलीगढ़ के जट्टारी कब्रिस्तान के पास बनी एक मजार में अराजक तत्वों ने रविवार रात तोड़फोड़ कर दी। सुबह जब लोग मजार पर पहुंचे तो मामला सामने आया, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
सहारनपुर में मजलिस के खाने से 200 लोग बीमार
सहारनपुर से दुखद खबर आई है, जहां शनिवार रात मोहर्रम की मजलिस के बाद परोसे गए खाने को खाने से 200 लोग बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।