मेरठ में UPSSSC की मुख्य परीक्षा शुरू, 40 केंद्रों पर 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल,
हर स्तर पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर-तृतीय की मुख्य परीक्षा आज शांतिपूर्वक आयोजित की जा रही है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 19,056 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनके लिए मेरठ में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन और परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने परीक्षा को नकल मुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े इंतजाम भी किए हैं।
हर परीक्षा केंद्र पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात
सभी परीक्षा केंद्रों पर एक पुरुष और एक महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। सुरक्षाकर्मियों को हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परीक्षा केंद्र में न लाई जा सके। केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और फोटो की गहनता से जांच की जा रही है। अगर किसी की पहचान में शक होता है तो उसे तुरंत हेल्प डेस्क प्रभारी और केंद्र अधीक्षक को रिपोर्ट किया जा रहा है।
परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी से निगरानी का पुख्ता इंतजाम
परीक्षा की निगरानी के लिए परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा परीक्षा कक्ष के अंदर ही एक विशेष टीम द्वारा कैप्चर किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता बनाए रखने और परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। बता दें कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की देरी या अव्यवस्था से बचने के लिए केंद्रों के मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
प्रशासन की सख्ती से परीक्षा केंद्रों पर बना अनुशासन
दरअसल, जिला प्रशासन का कहना है कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराई जा रही है। अधिकारियों ने सभी केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी हुई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर मिल सके।