योगी सरकार की नीतियों से महिलाओं को मिला बड़ा मंच,
यूपीआईटीएस 2025 में हुई करोड़ों की डील
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) में इस बार महिला उद्यमियों की प्रमुख उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए बिजनेस-फ्रेंडली माहौल और महिलाओं को बढ़ावा देने वाली नीतियों का असर इस इवेंट में साफ नजर आया। महिला उद्यमियों ने देश-विदेश से आए बायर्स के साथ बड़ी डील्स साइन कीं, जिससे उनके ब्रांड्स को घरेलू और वैश्विक स्तर पर पहचान मिली। यूपीआईटीएस 2025 ने साबित कर दिया कि सही नीति और मजबूत नेतृत्व से महिला उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
संगीता को मिला 10 हजार डॉलर का एमओयू कानपुर की उद्यमी संगीता सिंह ने बताया कि यह इवेंट उनके लिए बेहद लाभकारी रहा। लगातार तीसरे वर्ष में हिस्सा लेने पर उन्होंने फॉरेन बायर्स से शानदार रिस्पॉन्स पाया और शनिवार को 10 हजार डॉलर का एमओयू साइन किया। संगीता ने कहा कि मोदी और योगी सरकार के प्रयासों से प्रदेश में महिला उद्यमिता को नई पहचान मिली है।
वैश्विक पहचान का अवसर – श्रुति चंडक दिल्ली एनसीआर की श्रुति चंडक ने भी यूपीआईटीएस में फॉरेन बायर्स के साथ बड़े एमओयू साइन किए। उन्होंने कहा कि इस इवेंट ने महिला उद्यमियों को अपने ब्रांड्स को वैश्विक पहचान दिलाने का अवसर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।
महिला उद्यमियों के लिए बेहतर माहौल – रबलीन कौर कॉरिस क्वीन प्रा. लि. की रबलीन कौर ने बताया कि यह उनका पहला यूपीआईटीएस अनुभव था और यहां उन्हें कई नई चीजें सीखने को मिलीं। उनके फूड प्रोडक्ट्स को फॉरेन बायर्स ने सराहा और कई बिजनेस लीड्स एमओयू में बदल गईं।
विदेशी बायर्स ने सराहा योगी सरकार का प्रयास मॉरीशस की कंपनी की प्रतिनिधि ने कहा कि यूपीआईटीएस में दिखाए गए प्रोडक्ट्स वर्ल्ड क्लास हैं और विदेशी बाजार में पसंद किए जाएंगे। उन्होंने योगी सरकार को इवेंट के लिए धन्यवाद भी दिया।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ने महिला सशक्तिकरण को दी नई दिशा प्रदेश सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नीतियों, एकल विंडो सिस्टम, लोन सुविधाओं और मार्केट एक्सेस से महिला उद्यमियों को नए अवसर मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि आर्थिक आत्मनिर्भरता के बिना महिला सशक्तिकरण संभव नहीं। यूपीआईटीएस 2025 इसका ठोस उदाहरण है, जहां महिला उद्यमियों ने अपने ब्रांड्स को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया।