यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के अलर्ट,
जमकर बरसेंगे बदरा, बज्रपात की भी चेतावनी
15 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ती नजर आ रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है, वहीं अधिकतर जिलों में बादल सिर्फ हल्की-फुल्की बौछारों के बाद निकल जा रहे हैं। इसके चलते उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने 11 जुलाई को बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जिन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है, वे हैं। ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट। इन क्षेत्रों में तेज गर्जना, चमक और वज्रपात के साथ मूसलधार बारिश होने की संभावना है। निम्नलिखित जिलों में आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र। जबकि कन्नौज, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर और जौनपुर में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना
इन जिलों में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन किसी तरह का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हाथरस, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर।
शनिवार से तेज होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। इसके बाद 15 और 16 जुलाई को भी कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार बने रहेंगे।