UP में मतदाता सूची पुनरीक्षण की समयसीमा बढ़ी,
अब 28 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम वोटर लिस्ट
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध व सटीक बनाने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ा दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मृतक, शिफ्टेड और लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं की दोबारा जांच कराने के लिए जिला अधिकारियों को अतिरिक्त समय की आवश्यकता थी। इसी कारण राज्य ने भारत निर्वाचन आयोग से 2 सप्ताह का समय बढ़ाने का अनुरोध किया था। आयोग ने इस मांग को स्वीकार करते हुए पुनरीक्षण की घोषित तिथियों में बदलाव कर नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब अंतिम मतदाता सूची 28 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी।
दो सप्ताह का अतिरिक्त समय, निर्वाचन आयोग ने बढ़ाईं तिथियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाने के उद्देश्य से आयोग ने SIR की प्रक्रिया के लिए समयसीमा में 15 दिन का विस्तार दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि जिला निर्वाचन अधिकारी मृतक, शिफ्टेड या अनुपस्थित मतदाताओं का पुन: सत्यापन सही ढंग से पूरा करना चाहते थे।
अब 26 दिसंबर तक गणना अवधि, 31 दिसंबर को प्राक्कलन प्रकाशन नई संशोधित तिथियों के अनुसार गणना अवधि अब 26 दिसंबर 2025 तक तय की गई है। मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके बाद दावे और आपत्तियां 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी ताकि सभी नागरिकों को अपनी जानकारी सुधारने या नए नाम जुड़वाने का अवसर मिल सके।
21 फरवरी तक दावों का निस्तारण, 28 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी चुनाव अधिकारी 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण में प्राप्त प्रपत्रों की जांच करेंगे और दावे-आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश की अंतिम मतदाता सूची 28 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की बड़ी तैयारी निर्वाचन विभाग लगातार यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि किसी मृत व्यक्ति का नाम सूची में न रहे, शिफ्ट हो चुके लोगों की एंट्री हटाई जाए और नए पात्र मतदाताओं के नाम सही समय पर शामिल हों। इस विस्तारित प्रक्रिया का उद्देश्य 2026 के चुनावों से पहले एक पूरी तरह शुद्ध और अद्यतित मतदाता सूची तैयार करना है।