वार्षिक व्यावसायिक परीक्षा 2025 की तैयारियों में तेजी,
यूपी सरकार ने जिलाधिकारियों को जारी किए अहम निर्देश
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारियों को राज्य सरकार ने तेज कर दिया है। अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, दिसंबर 2025 (Annual System/Dual System of Training) को सुचारू और समय पर पूरा कराने के लिए सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को नए दिशा-निर्देश भेजे हैं। प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने स्पष्ट किया है कि इस बार परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया तय समय पर हो, इसके लिए परीक्षकों की नियुक्ति से लेकर दस्तावेज़ों की जांच तक पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि न तो परीक्षाओं में देरी हो और न ही परीक्षकों की कमी के कारण छात्रों को किसी परेशानी का सामना करना पड़े।
15 से 19 दिसंबर तक होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी निर्देशों के अनुसार Leftover/Supplementary श्रेणी की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के संचालन के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया Practical Examiner Mapping है, जिसकी समय सीमा 9 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तय की गई है। यह मैपिंग परीक्षा से पहले हर हाल में पूरी करनी अनिवार्य है।
SIDH Portal पर पंजीकृत परीक्षक ही होंगे मान्य प्रमुख सचिव ने बताया कि भारत सरकार के डीजीटी द्वारा जारी नियमों के मुताबिक Practical Examiner Mapping केवल उन्हीं परीक्षकों की की जाएगी, जो SIDH Portal पर विधिवत पंजीकृत हों। यदि किसी जिले में पंजीकृत परीक्षकों की संख्या कम है, तो उस स्थिति में नोडल राजकीय आईटीआई की अध्यक्षता में गठित समिति ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगी। यह समिति आवेदकों के शैक्षिक दस्तावेज़, योग्यता और अनुभव की जांच कर उनकी पात्रता तय करेगी।
तीन सदस्यीय समिति करेगी परीक्षकों का चयन इस प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य (अध्यक्ष), नोडल राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य (सदस्य), जिले के अन्य आईटीआई के प्रधानाचार्य या वरिष्ठतम कार्यदेशक (सदस्य)। यह समिति डीजीटी के मानकों के अनुसार ही परीक्षकों का चयन सुनिश्चित करेगी, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या कमी न हो।
अधिक से अधिक परीक्षकों को पंजीकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वे अधिक से अधिक योग्य परीक्षकों को SIDH Portal पर पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। साथ ही परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक मैपिंग प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षाओं में देरी न हो और परीक्षकों की कमी न पड़े, इसके लिए नोडल प्रधानाचार्य समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।