यूपी में 5 हजार करोड़ का चालान बाकी, 3 लाख गाड़ियां ब्लैकलिस्ट की तैयारी,
60 हजार लाइसेंस रडार पर
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों को लेकर अब लापरवाही नहीं चलेगी। राज्य सरकार ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। 5000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया जुर्मानों की वसूली के लिए ट्रैफिक विभाग ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। जिन गाड़ियों पर पांच या उससे ज्यादा चालान बकाया हैं, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी रोकने और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए की जा रही है।
DL और RC रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक विभाग ने 3 लाख से ज्यादा गाड़ियों और 58,893 ड्राइविंग लाइसेंस धारकों की सूची परिवहन विभाग को भेजी है। इनमें से कई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। अब तक 1,006 ड्राइविंग लाइसेंस और 3,964 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द या निलंबित किए जा चुके हैं।
बरेली, मेरठ, आगरा और लखनऊ ज़ोन में सबसे ज़्यादा कार्रवाई
बता दें कि बरेली ज़ोन में सबसे ज़्यादा 21,000 नियम तोड़ने वाले पकड़े गए हैं। इनमें से 5,833 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए भेजे गए और 130 गाड़ियों की RC को चिन्हित किया गया है। मेरठ ज़ोन में 260 DL निलंबित किए गए हैं, जबकि आगरा ज़ोन में 1585 लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है और 30,000 से ज्यादा गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी है। लखनऊ ज़ोन में 1820 DL और 4351 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश हुई है।
ADG ट्रैफिक बोले- बार-बार नियम तोड़ने वालों को सिखाएंगे सबक
ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने कहा कि लाखों चालान बकाया हैं और लोग जानबूझकर इन्हें नहीं भरते। कई वाहन मालिकों को लगता है कि अदालत जुर्माना कम कर देगी, इसीलिए वे भुगतान नहीं करते। अब जिन पर पांच या उससे ज्यादा चालान बकाया हैं, उनकी RC ब्लैकलिस्ट की जाएगी और DL रद्द किया जाएगा ताकि वह सड़क पर न चल सकें।
लखनऊ ज़िले में सबसे ज़्यादा हादसे
ट्रैफिक विभाग ने 20 ऐसे ज़िलों की पहचान की है जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। इनमें लखनऊ पहले स्थान पर है। साल 2024 में लखनऊ में 1,630 सड़क हादसे हुए, जिनमें 576 लोगों की मौत हुई और 1165 लोग घायल हुए। कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, बरेली, नोएडा, हरदोई और कई अन्य ज़िले भी इस सूची में शामिल हैं।
सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहा विशेष अभियान
दरअसल, राज्य भर में ट्रैफिक नियम पालन कराने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार यह पूरी योजना उत्तर प्रदेश की सड़क सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है। इसका मकसद है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, समय पर चालान भरें और सड़क पर सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं।