यूपी के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर,
अंतर-जनपदीय तबादले के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत करीब 6 लाख शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य सरकार ने अंतर-जनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख तीन दिन आगे बढ़ा दी है। अब शिक्षक 15 जून 2025 तक तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया राज्य सरकार की नई तबादला नीति के तहत की जा रही है, जिसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसके बाद तबादला सूची 20 जून 2025 को जारी की जाएगी।
जनपदीय तबादले के लिए अब 5 साल की बाध्यता खत्म
उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 मई 2025 को बेसिक शिक्षकों के लिए तबादला नीति की घोषणा की थी। इस नीति के तहत अब एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर कराने के लिए 5 साल की सेवा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। पहले नियम था कि किसी भी शिक्षक को अंतर-जनपदीय तबादला लेने के लिए कम से कम 5 साल एक जिले में सेवा करनी होती थी। अब शिक्षक चाहे तो कम समय की सेवा के बाद भी दूसरे जिले में तबादला ले सकते हैं।
नई नीति से जिले के भीतर स्कूल बदलना हुआ आसान
`नई नीति के अनुसार, अब शिक्षक एक ही जिले के भीतर भी एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण करा सकते हैं और यदि वे चाहें तो जिले से बाहर भी ट्रांसफर ले सकते हैं। जिले के भीतर तबादलों की प्रक्रिया जिलाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में बनी कमेटी के जरिए होगी, जबकि अंतर-जनपदीय तबादले एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा विकसित विशेष ऑनलाइन पोर्टल से किए जाएंगे।
नई व्यवस्था से ट्रांसफर प्रक्रिया में बढ़ेगी पारदर्शिता
सरकार का उद्देश्य इस नई नीति से शिक्षकों की पारिवारिक, सामाजिक और शैक्षिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा सुनिश्चित करना है। अब शिक्षकों को अधिक पारदर्शिता और सरलता के साथ ट्रांसफर की सुविधा मिल सकेगी।
शिक्षक 15 जून तक करें ट्रांसफर के लिए आवेदन
शिक्षकों से अपील की गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि उन्हें अपने इच्छित स्थान पर तैनाती मिल सके। 15 जून के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और 20 जून को तबादला सूची जारी कर दी जाएगी।
