ऑफलाइन ट्रांसफर को लेकर लखनऊ में माध्यमिक शिक्षकों का प्रदर्शन,
बोले- अब बिना आदेश लौटेंगे नहीं
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में शिक्षक माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर एकत्र हुए और धरना शुरू कर दिया। इनका कहना है कि वे लंबे समय से ऑनलाइन ट्रांसफर, पुरानी पेंशन, वेतन पुनर्निर्धारण सहित कई मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार और विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शिक्षकों का स्पष्ट कहना है कि जब तक ऑफलाइन ट्रांसफर ऑर्डर जारी नहीं होगा, वे लखनऊ से वापस नहीं जाएंगे।
घरों में तनाव पत्नियों ने बात करना छोड़ा
कई शिक्षकों ने भावुक होकर बताया कि ट्रांसफर आदेशों में देरी की वजह से उनके पारिवारिक जीवन में भी तनाव बढ़ गया है। आगरा से आए शिक्षक भगवती प्रसाद त्यागी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि 30 जून तक ट्रांसफर ऑर्डर आ जाएगा, लेकिन अब 11 जुलाई हो चुकी है। उनकी पत्नी बात नहीं कर रही हैं, बच्चे नए शहर के स्कूलों में एडमिशन ले चुके हैं और बुजुर्ग माता-पिता आस लगाए बैठे हैं। धरने का नेतृत्व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हम खिचड़ी खाने नहीं आए हैं, जो शाम तक वापस चले जाएंगे। हम ऑफलाइन ट्रांसफर आदेश लेकर ही लौटेंगे।
पुरानी पेंशन और वेतन पुनर्निर्धारण की भी मांग
शिक्षकों की केवल ट्रांसफर की मांग नहीं है। आगरा मंडल के शिक्षक विजय प्रसाद ने कहा कि 29 मार्च 2005 से पहले की भर्तियों में पुरानी पेंशन लागू की जाए। साथ ही 2006 से 2015 के बीच रिटायर हुए शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए और उनकी पेंशन का पुनः निर्धारण किया जाए।
मानसिक तनाव में शिक्षक
मेरठ के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा ने बताया कि हर साल ऑफलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया होती थी और 30 जून तक सूची आ जाती थी। लेकिन इस बार विभाग टालमटोल कर रहा है और कह रहा है कि मंत्री खुद ट्रांसफर करेंगे। आजमगढ़ के शिक्षक बृजेश कुमार ने कहा कि अब देरी के कारण शिक्षक मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। सरकार को शिक्षकों की इस गंभीर स्थिति को समझते हुए जल्द समाधान करना चाहिए।