यूपी में निबंधन विभाग के सभी ट्रांसफर ऑर्डर्स तत्काल प्रभाव से कैंसिल,
CM योगी ने दिए जांच के निर्देश
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टांप एवं निबंधन विभाग में हाल ही में किए गए स्थानांतरण और तैनाती आदेशों पर बड़ा कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी निबंधकों और उप निबंधकों के स्थानांतरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
तीन अलग-अलग आदेशों में हुआ था स्थानांतरण
मिली जानकारी के मुताबिक, महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा तीन अलग-अलग आदेशों में कुल 58 उप निबंधकों, एक अन्य आदेश में एक उप निबंधक और तीसरे आदेश में 29 नव-प्रोन्नत उप निबंधकों को नवीन तैनाती दी गई थी। ये सभी आदेश 13 जून 2025 को जारी किए गए थे। इसके अतिरिक्त, 14 जून 2025 को जारी एक अन्य आदेश में 114 कनिष्ठ सहायक निबंधन कर्मियों का स्थानांतरण किया गया था।
शासन ने दिए तत्काल स्थगन के निर्देश
जिसके बाद प्रमुख सचिव अमित गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित कार्यालय ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि, शासन ने इन सभी स्थानांतरण और तैनाती आदेशों को तात्कालिक प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
जांच के भी आदेश
वहीं शासन ने इस पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश भी दिए हैं। माना जा रहा है कि, स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता की समीक्षा और संभावित अनियमितताओं की जांच के लिए यह निर्णय लिया गया है।