अब यूपी में हर घर पहुंचेगी 24 घंटे बिजली,
योगी सरकार की नई योजना से बदलेगा यूपी का भविष्य
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश की बिजली व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस बार सरकार का फोकस सिर्फ बिजली देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसे भरोसेमंद, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में होगा। नई ‘पावर रिफॉर्म्स’ योजना को आम उपभोक्ताओं, किसानों और छोटे व्यापारियों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है।
पारदर्शी होगी हर प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, नई व्यवस्था में बिजली से जुड़ी हर प्रक्रिया—बिल भुगतान से लेकर कनेक्शन लेने तक—डिजिटल और सुगम होगी। स्मार्ट मीटर, मोबाइल ऐप और SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं उपभोक्ता को बिलिंग की पारदर्शिता और शिकायतों के त्वरित समाधान की गारंटी देंगी। बताया जा रहा है कि, इस योजना की शुरुआत सबसे पहले पूर्वांचल और दक्षिणांचल के विद्युत वितरण निगमों से की जा रही है। यहां प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी और आधुनिक तकनीकों के जरिए बिजली व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। जिसका सीधा लाभ उन गांवों और खेतों तक पहुंचेगा, जहां आज भी बिजली की उपलब्धता सीमित है।
खुलेंगे विकास के रास्ते
जानकारी के मुताबिक इस ‘पावर रिफॉर्म्स’ योजना के धरातल पर उतरने के बाद किसानों को अब सिंचाई के लिए बिजली की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी और गांवों में स्थापित छोटे उद्योगों को भी मजबूती मिलेगी। स्मार्ट ग्रिड और निगरानी प्रणाली से बिजली चोरी पर लगाम लगेगी और लो वोल्टेज की समस्या दूर होने के साथ ही ऊर्जा आपूर्ति पहले से अधिक स्थिर और सुरक्षित हो सकेगी। माना जा रहा है कि, इस परिवर्तन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, युवाओं को नए रोजगार मिलेंगे और हमारा उत्तर प्रदेश निवेश के लिए एक भरोसेमंद डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा।