देवरिया में दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या,
गाड़ी के आगे स्टंट करने से रोका तो भड़क गए बाइक सवार
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्टंट करने से रोकना एक युवक की जान का कारण बन गया। बाइक सवार युवकों द्वारा कार के आगे-पीछे स्टंट करने से मना करने पर वे भड़क गए और दरोगा के बेटे रोहित विश्वकर्मा (29) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं आरोपियों ने शव को गंडक नदी में फेंक दिया। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
दोस्तों संग लौट रहा था मृतक
दरअसल, रोहित विश्वकर्मा, जो वाराणसी के पांडेयपुर चौकी पर तैनात दरोगा जयप्रकाश विश्वकर्मा के बेटे थे, मंगलवार को अपने दो दोस्तों पुण्य मणि त्रिपाठी और अंकित विश्वकर्मा के साथ पडरौना (कुशीनगर) गए थे। रात को जब तीनों लौट रहे थे, तब तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया मोड़ पर कुछ बाइक सवार युवक उनकी कार के आगे-पीछे स्टंट करने लगे। इस पर रोहित ने कार रोककर उन्हें ऐसा न करने की समझाइश दी, जिससे बाइक सवार नाराज हो गए और कहासुनी होने लगी जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते 7-8 लड़के मौके पर पहुंच गए और रोहित व उसके साथियों पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी बढ़ गई कि रोहित के दोनों दोस्त कार लेकर वहां से भाग निकले और रोहित को अकेला छोड़ दिया। इसके बाद हमलावरों ने रोहित को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद शव को पास की गंडक नदी में फेंक दिया गया।
पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने कोटवा गांव के पास नदी में शव देखा तो पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। रोहित के पिता दरोगा जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और उन्होंने न सिर्फ आरोपियों पर बल्कि रोहित के दोनों साथियों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने चार लोगों पुण्य मणि त्रिपाठी, अंकित विश्वकर्मा, विकास और संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि थाना प्रभारी मृत्युंजय राय के मुताबिक, युवक का शव छोटी गंडक नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच तेजी से की जा रही है।