बाप-बेटे की एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती,
अमित शाह और योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस में एक अनोखा और प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है। गाज़ियाबाद जिले के धौलाना तहसील के गांव उदयरामपुर नंगला के रहने वाले यशपाल सिंह नागर और उनके बेटे शेखर नागर का एक साथ सिपाही पद पर चयन हुआ है। रविवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में हुए एक समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं दोनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह पल पूरे गांव और परिवार के लिए गर्व का विषय बन गया।
सेना से रिटायर होकर पिता ने जॉइन की यूपी पुलिस
40 वर्षीय यशपाल सिंह नागर भारतीय सेना में 2003 में भर्ती हुए थे। देश की सेवा करते हुए उन्होंने 16 साल सेना में बिताए और वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद वे दिल्ली में आर्मी ऑर्डनेंस कोर में कार्यरत हो गए, लेकिन पुलिस में चयन होने पर उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी। उनका 21 वर्षीय बेटा शेखर नागर पिछले ढाई साल से सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहा था और वह CDS व यूपी दरोगा की परीक्षा की तैयारी भी कर चुका है।दिलचस्प बात यह रही कि यशपाल और शेखर ने इस परीक्षा की तैयारी एक ही लाइब्रेरी में बैठकर की, लेकिन वहां किसी को नहीं पता था कि वे बाप-बेटे हैं। दोनों पूरी लगन से पढ़ाई में जुटे रहे और आखिरकार एक ही साथ चयनित होकर एक मिसाल बन गए।
पिता-पुत्र की एक साथ होगी ट्रेनिंग
अब शेखर की ट्रेनिंग बरेली में और उनके पिता यशपाल की ट्रेनिंग शाहजहांपुर में होगी। शेखर की मां अनीता देवी गृहिणी हैं, बहन नेहा पढ़ाई कर रही हैं और छोटा भाई हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास कर चुका है। शेखर का कहना है कि वह यहीं नहीं रुकेंगे और आगे भी अन्य बड़ी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखेंगे। उनका यह संकल्प और पिता के साथ मिली यह सफलता, न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है।