यूपी पुलिस भर्ती में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, गोरखपुर से सरगना गिरफ्तार,
चल रहा था करोड़ों का फर्जीवाड़ा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 में सॉल्वर के जरिए नकल कराने वाले एक बड़े गैंग के सरगना को गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। यह वही गैंग है, जिसके चार सदस्यों पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इस पूरे मामले की शुरुआत 17 फरवरी 2024 को हुई थी, जब गोरखनाथ क्षेत्र के उर्मिल यूनीक एकेडमी परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक पहचान मैच नहीं हो सकी। जब पुलिस ने जांच की तो मामला फर्जीवाड़े का निकला।
गोरखपुर परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी
बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के भोजपुर (आरा) जिले के कोईलवर इलाके का धीरेंद्र कुमार निकला, जो असल में दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी विवेक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में धीरेंद्र ने बताया कि यह सब एक सौदे के तहत हुआ था। उसे एडवांस 15 हजार रुपये मिले थे और परीक्षा पास होने पर बाकी 50 हजार रुपये मिलने वाले थे।
परीक्षा फर्जीवाड़ा गैंग का खुलासा
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह एक संगठित गैंग है, जो देश के विभिन्न राज्यों से अभ्यर्थियों को पैसे लेकर परीक्षा दिलाने का धंधा कर रहा है। इस गैंग में गोरखपुर के कैंपियरगंज निवासी सोनू यादव और पटना के पालीगंज निवासी विकास कुमार के नाम भी सामने आए हैं। 7 मई 2025 को गोरखनाथ पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी
अब गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी से पुलिस को नेटवर्क के और गहरे खुलासों की उम्मीद है। गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह इस पूरे मामले की विवेचना कर रहे हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा है कि परीक्षा में सॉल्वर बैठाने जैसे मामलों पर पुलिस की सख्त नजर है और तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर करने की तैयारी में जुटी है।