उत्तर प्रदेश पुलिस को मिलेगी नई ताकत, 60 हजार से अधिक सिपाहियों की नियुक्ति,
हर थाने में मिलेंगे 25 अतिरिक्त जवान
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। राज्यभर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए 60,244 सिपाहियों की नियुक्ति की गई है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस नई भर्ती को यूपी पुलिस की रीढ़ बताते हुए कहा है कि, जब इन नव नियुक्त आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी, तो हर थाने में लगभग 25 अतिरिक्त सिपाही तैनात किए जाएंगे। इससे थानों की कार्यक्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा।
नई भर्ती से बढ़ेगी पुलिस की ताकत
डीजीपी के अनुसार, यह नई नियुक्ति आने वाले 30 से 40 वर्षों तक यूपी पुलिस की नींव को मजबूत बनाएगी। ये सिपाही कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे और समाज में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाएंगे।
ट्रेनिंग होगी हाई स्टैंडर्ड की
डीजीपी राजीव कृष्ण ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण ले रहे जवानों को अपने अनुभवों से प्रशिक्षित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अफसर खुद अनुशासन का पालन करें, अच्छी वर्दी पहनें और सिपाहियों को रोल मॉडल की तरह नेतृत्व दें। "ट्रेनिंग की गुणवत्ता तभी बढ़ेगी जब अफसर खुद उदाहरण पेश करेंगे।"
ट्रेनिंग के दौरान नहीं हो कोई समस्या
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों से प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और मुख्यालय को निर्देश दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हर सिपाही की पूर्व योग्यता और नए सीखे गए कौशल का रिकॉर्ड तैयार किया जाए।
महिला ट्रेनिंग सेंटर पर विशेष ध्यान
डीजीपी ने महिला प्रशिक्षण केंद्रों को लेकर भी विशेष निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार, हर सेंटर में विशाखा कमेटी बनाना अनिवार्य है। सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। महिला अफसरों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाए। जिस वजह से महिला आरक्षियों की सुरक्षा और शिकायत निवारण सुनिश्चित हो सकेगा।
सशक्त पुलिस = सुरक्षित समाज
इस विशाल भर्ती और सुदृढ़ प्रशिक्षण के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रभावशीलता और जनता के बीच भरोसा बढ़ने की उम्मीद है। आने वाले समय में जब ये नव आरक्षी फील्ड में उतरेंगे, तो यूपी की सुरक्षा व्यवस्था को एक नई मजबूती मिलेगी।