सीएम योगी की यूपी पुलिस में भर्ती हुए नए अभ्यर्थियों को सलाह,
बोले - अगर ट्रेनिंग में पसीना बहाया तो आगे चलकर खून बचाएंगे
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर नव चयनित पुलिसकर्मियों को प्रेरणा से भरा संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि, “ट्रेनिंग के दौरान जितना पसीना बहाओगे, भविष्य में उतना ही खून बहाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।” उन्होंने पुलिस को जनता के साथ बेहतर व्यवहार अपनाने की सलाह दी और कुंभ मेले में यूपी पुलिस की सराहना का उदाहरण भी दिया।
8 सालों में 8 लाख नौकरी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, पिछले आठ वर्षों में उनकी सरकार ने साढ़े 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। केवल इस एक दिन में 60,244 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और भाई-भतीजावाद से मुक्त बताया, और पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, “2017 से पहले बिना पैसे के नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।”
कार्यकाल में 2.16 लाख नौकरियां
इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि यूपी में अब हर जिले में साइबर थाना मौजूद है, और 8 नए फॉरेंसिक लैब तैयार हो चुके हैं। 6 और लैब पर काम चल रहा है। अब आरक्षण के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए भर्ती हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में अब तक कुल 2.16 लाख भर्तियां की जा चुकी हैं।
अमित शाह बोले- दंगों का घर कहे जाने वाला यूपी अब बना दंगा मुक्त प्रदेश
वहीं इस समारोह के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश अब दंगों से मुक्त हो चुका है, 2017 से पहले राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल थी, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद इसमें क्रांतिकारी बदलाव हुआ है। अमित शाह ने दावा किया कि, देश में 2014 से जब बदलाव की शुरुआत हुई, तब उत्तर प्रदेश पिछड़ा हुआ था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने 2017 में कमान संभालते ही राज्य की स्थिति को बदल दिया और आज यूपी पुलिस देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स बन चुकी है।