यूपी में 127 जूनियर पीसीएस अफसरों के तबादले,
देर रात मची प्रशासनिक महकमें में हलचल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह फैसला उन अधिकारियों के लिए है, जिन्होंने एक ही स्थान पर तीन वर्ष या उससे अधिक समय से तैनाती पूरी कर ली थी। सरकार की इस कार्रवाई को प्रशासनिक संतुलन और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
1- एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का ट्रांसफर बदायूं के लिए किया गया है।
2- एसडीएम संगीता राघव को लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है।
3- एसडीएम श्वेता को उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में सहायक निदेशक के पद पर भेजा गया है।
4- अजय आनंद वर्मा को औरैया का नया एसडीएम बनाया गया है।
5- शशि भूषण पाठक की तैनाती अमरोहा में एसडीएम के रूप में हुई है।
हो सकते हैं और भी बड़े तबादले
माना जा रहा है कि, सरकार की ओर से यह कदम प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे क्षेत्रीय प्रशासन में नई ऊर्जा और गति आने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में वरिष्ठ स्तर पर भी कुछ बड़े तबादले संभव हैं।
देखें लिस्ट…





