कौशाम्बी से एक लाख का इनामी पेपर माफिया आयुष पांडेय गिरफ्तार,
STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
कौशाम्बी: प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कर करोड़ों का खेल खेलने वाले गैंग के एक अहम सदस्य को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है। गैंगस्टर एक्ट का आरोपी और एक लाख का इनामी आयुष पांडेय अब पुलिस की गिरफ्त में है। उसकी गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ और कौशाम्बी की मंझनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई, जिसे कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पेपर लीक रैकेट का बड़ा खिलाड़ी निकला आयुष
बताया जा रहा है कि, आयुष पांडेय प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र आउट कर उन्हें अभ्यर्थियों को ऊंचे दामों पर बेचता था। वह एक संगठित गैंग का हिस्सा था जो परीक्षा से पहले ही पर्चा लीक कर लाखों की वसूली करता था। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं जिससे पेपर माफिया के नेटवर्क का खुलासा होना तय माना जा रहा है।
गैंग का मास्टरमाइंड पहले ही जा चुका है जेल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट का मास्टरमाइंड पहले ही कौशाम्बी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और जेल भेजा जा चुका है। आयुष उसी गिरोह का प्रमुख सदस्य था जिसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।
IG ने घोषित किया था एक लाख का इनाम
वहीं, पेपर लीक जैसे गंभीर अपराध में शामिल होने और फरार रहने की वजह से आईजी प्रयागराज रेंज ने आयुष पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हुई थीं, जो अब सफल रहीं।
क्या बोले ASP कौशाम्बी
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, आयुष पांडेय पेपर माफिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इसकी गिरफ्तारी से रैकेट की कई कड़ियों का पता चला है। हमने कुछ अन्य संदिग्धों की पहचान की है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, फिलहाल पुलिस आयुष से पूछताछ कर रही है और जल्द ही रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। मामले में गहन जांच जारी है और जल्द ही पुलिस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण का खुलासा कर सकती है।