हापुड़ में सड़क हादसे में घायल हुईं यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी,
सिर में आई गंभीर चोट, टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
18 days ago
Written By: State Desk
Uttar Pradesh News: हापुड़ में मंगलवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थीं। छिजारसी टोल प्लाजा के पास अचानक एक वाहन के ब्रेक लगाने से उनकी XUV गाड़ी आगे चल रही पुलिस जीप से टकरा गई। टक्कर में मंत्री के सिर में गहरी चोट आई है और उन्हें तत्काल रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके ड्राइवर सतबीर के हाथ में चोट लगी है।
तेज रफ्तार में पुलिस जीप से टकराई मंत्री की XUV
मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी पुलिस जीप के पीछे चल रही थी। जैसे ही छिजारसी टोल पार किया, उसके कुछ ही दूरी पर आगे चल रही एक प्राइवेट कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पुलिस की एस्कॉर्ट जीप को भी तेज ब्रेक लगाने पड़े। इसी दौरान पीछे चल रही मंत्री की XUV अनियंत्रित होकर पुलिस जीप से जा टकराई। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से गुलाब देवी कार के अंदर टकरा गईं और सिर में गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंचे। मंत्री को तुरंत रामा अस्पताल ले जाया गया, जहां CMO डॉक्टर सुनील त्यागी की टीम इलाज में जुटी है। बता दें कि मंत्री के सिर की MRI कराई जा रही है।
ड्राइवर ने बताया हादसे का कारण
ड्राइवर सतबीर ने बताया कि टोल पार करते ही एक निजी गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके बाद एस्कॉर्ट गाड़ी को भी रुकना पड़ा। इतने कम समय में बचाव संभव नहीं था, जिससे मंत्री की कार भिड़ गई।
गुलाब देवी का राजनीतिक सफर
गुलाब देवी चंदौसी विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक बनी हैं। वह 31 साल से भाजपा में हैं और यूपी के सभी भाजपा मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुकी हैं। 2022 में उन्होंने 35,367 वोटों से जीत दर्ज की थी और योगी मंत्रिमंडल में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनीं। तीन दिन बाद उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया था।