यूपी में जेल व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, एक जिले से दूसरे जिले पहुंचे 11 अधीक्षक,
देखें पूरी सूची
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Government: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रदेश की जेल व्यवस्था में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 जेल अधीक्षकों के तबादले कर दिए। यह निर्णय कारागार प्रशासन और सुधार सेवा विभाग की ओर से लिया गया है। तबादलों के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात जेल अधीक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार के इस कदम को जेल प्रशासन को और अधिक सक्रिय व अनुशासित बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
यूपी सरकार ने किया जेल अधीक्षकों का बड़ा तबादला
तबादलों की सूची के अनुसार, संतोष कुमार वर्मा को चित्रकूट जिला जेल से स्थानांतरित कर आगरा सेंट्रल जेल भेजा गया है। वहीं आलोक कुमार शुक्ला को मेरठ जिला जेल से हटाकर लखीमपुर खीरी जिला जेल में तैनाती दी गई है। इसी तरह आलोक कुमार जो अब तक नैनी सेंट्रल जेल में कार्यरत थे, उन्हें प्रयागराज जिला जेल में भेजा गया है। इसके अलावा, राजेश कुमार वर्मा को मिर्जापुर से स्थानांतरित कर सीतापुर जिला जेल भेजा गया है। सुशील कुमार वर्मा को मथुरा जेल से बरेली जिला जेल, जबकि रंजीत कुमार सिंह को संत कबीरनगर से हटाकर मऊ जिला जेल में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आनंद सिंह, जो पहले बरेली सेंट्रल जेल में तैनात थे, उन्हें अब बरेली जिला जेल की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, महेंद्र पाल को देवबंद उपकारागार से स्थानांतरित कर मुरादाबाद जिला जेल में नियुक्त किया गया है। विक्रम सिंह यादव को मुरादाबाद जेल से हटाकर बांदा जिला जेल, और विजय कुमार राय को हरदोई जिला जेल से स्थानांतरित कर महराजगंज जिला जेल भेजा गया है।
जेल प्रशासन में सुधार के लिए सरकार का बड़ा कदम
सरकार के इस फैसले को जेलों के प्रशासनिक संचालन में सुधार और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे जेलों की निगरानी व्यवस्था बेहतर होगी और कैदियों के साथ-साथ जेल कर्मचारियों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
ये देखें पूरी लिस्ट...
