यूपी में 28 IPS अफसरों का तबादला: राजीव सभरवाल को मिला अहम चार्ज,
ए. सतीश गणेश के पास ट्रैफिक की कमान
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Government Transfers 28 IPS Officers: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। शासन ने 28 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें से 12 अफसर हाल ही में PPS से IPS बने हैं, जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस बदलाव में डीजी से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम प्रशासनिक मजबूती और विभागीय कार्यप्रणाली को बेहतर करने के उद्देश्य से उठाया है।
तिलोत्तमा वर्मा छुट्टी पर, राजीव सभरवाल को नई जिम्मेदारी
बता दें कि 1990 बैच की आईपीएस अफसर और डीजी रैंक की अधिकारी तिलोत्तमा वर्मा दो महीने की छुट्टी पर चली गई हैं। उनके पास पुलिस प्रशिक्षण और आधुनिकीकरण का विभाग था। अब यह जिम्मेदारी आईपीएस राजीव सभरवाल को दी गई है। वे मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के साथ-साथ तिलोत्तमा वर्मा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। गौरतलब है कि तिलोत्तमा वर्मा को डीजीपी की रेस में माना जा रहा था, लेकिन शासन ने राजीव कृष्णा को यह पद दिया।
ए. सतीश गणेश की लखनऊ वापसी
वहीं लंबे समय से मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एडीजी ए. सतीश गणेश की लखनऊ वापसी हो गई है। उन्हें ट्रैफिक विभाग का एडीजी बनाया गया है। ए. सतीश गणेश वाराणसी कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं। इसी तरह एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण को एडीजी एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन भेजा गया है।
आईजी और एसपी स्तर पर भी बदलाव
आईजी सीआईडी मोदक राजेश को आईजी जीआरपी बनाया गया है। वहीं आईजी ट्रैफिक सुभाष चंद्र दुबे को लखनऊ में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का आईजी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डीआईजी अनीस अहमद अंसारी को पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है, जबकि डीआईजी देवरंजन वर्मा को डीजीपी मुख्यालय में स्थापना शाखा का कार्यभार दिया गया है।
12 नए IPS अफसरों को मिली अहम जिम्मेदारियां
हाल ही में PPS से IPS बने 12 अफसरों की भी नई तैनाती हुई है। इनमें डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को वाराणसी में 34वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। सर्वानंद सिंह यादव को एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ का एसपी नियुक्त किया गया है। शुभम पटेल को एसपी तकनीकी सेवाएं, मनोज कुमार अवस्थी को सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर और रोहन झा को एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा कई जिलों और मुख्यालयों में एसपी व एएसपी स्तर पर भी तैनातियों में बदलाव किया गया है। सरकार का कहना है कि इन तबादलों से पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा आएगी और विभागीय कामकाज और भी सशक्त होगा।