यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 को लेकर दिल्ली में भव्य रोड शो,
सीएम योगी की पहल को मिल रही अंतरराष्ट्रीय पहचान
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP International Trade Show 2025: नई दिल्ली में 4 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। यह आयोजन यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 की तैयारियों का हिस्सा था, जिसे इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के निर्यात, व्यापार और उद्योगों को वैश्विक पहचान दिलाना है। दिल्ली के इस रोड शो से पहले 27 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कर्टन रेजर कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की थी। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
यूपीआईटीएस में दिखेगा परंपरा और आधुनिकता का संगम
इस बार शो की थीम Ultimate Sourcing Begins Here रखी गई है। इसमें MSME, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT, हथकरघा, वस्त्र, खादी, ग्रामोद्योग, ओडीओपी, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, ईवी, नवीकरणीय ऊर्जा और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। राज्य के 75 जिलों की प्रतिभा और उत्पादन शक्ति को एक मंच पर लाया जाएगा।
उद्योगों और कारीगरों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की, जो MSME और वस्त्र जैसे विभागों के प्रभारी हैं। उनके साथ प्रमुख सचिव आलोक कुमार, IEML अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, FIEO महानिदेशक डॉ. अजय सहाय, EPCH अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना समेत कई अधिकारी और विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। राकेश सचान ने कहा कि यह शो उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान को मजबूत करेगा।
बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए विशेष सुविधाएं
FIEO के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय ने बताया कि विदेशी खरीदारों के लिए विशेष वित्तीय सहायता और कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है। UPITS एक ऐसा मंच बन चुका है जहां निवेशक, खरीदार और उद्यमी एक साथ मिलकर साझेदारी कर सकते हैं।
देशभर में होंगे और भी रोड शो
दिल्ली में आयोजित यह रोड शो एक राष्ट्रव्यापी श्रृंखला का हिस्सा है। जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में भी इसी तरह के रोड शो आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल राज्य के कारोबार को बढ़ावा देगा, बल्कि यूपी को ‘ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी’ की दिशा में और मजबूती देगा।