छांगुर बाबा का हरियाणा में भी धर्मांतरण कनेक्शन, लड़की बोली- शादी करने के लिए कहा,
ताबीज खिलाया, दिल्ली पुलिस के जवान पर भी लगाया रेप का आरोप
14 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कराने के मास्टरमाइंड मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नेटवर्क अब हरियाणा तक फैला हुआ है। फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसे प्रेम के बहाने फंसाकर धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि आमिर हुसैन नाम के एक युवक ने उसे अपनी बहन नेहा खान के जरिए फंसाया और बाद में छांगुर बाबा से मिलवाया। छांगुर बाबा ने उसे धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और नमाज पढ़ने को मजबूर किया। इसके अलावा उसे ताबीज और उर्दू में लिखी पर्ची दी गई, जिसे रोज खाने के लिए कहा गया।
लड़की को बंधक बनाकर किया गया अत्याचार
पीड़िता ने फरीदाबाद के मुजेसर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसके मुताबिक, साल 2023 में आमिर हुसैन की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे उसका आमिर के परिवार से संबंध बढ़ गया। एक दिन आमिर और उसका परिवार उसे दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह ले गया, जहां उसकी मुलाकात छांगुर बाबा से कराई गई। छांगुर बाबा ने उसे धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया और नमाज पढ़ने को भी कहा। इसके बाद आमिर ने उसे अपनी भाभी सबीना के घर ले जाकर बंधक बना लिया। जब लड़की ने घर जाने की ज़िद की तो उसे नहीं छोड़ा गया। नेहा खान ने उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और आमिर ने उसके साथ कई बार दुर्व्यवहार किया।
दिल्ली पुलिस के जवान पर भी रेप का आरोप
पीड़िता के मुताबिक, 5 अप्रैल 2024 को नेहा खान उसे दिल्ली के नांगलोई ले गई और वहां दो महीने तक रखा। इसके बाद आमिर का जीजा नवाब खान, जो दिल्ली पुलिस में जवान है उसे अपने घर ले गया। आरोप है कि नवाब ने उसके साथ कई बार रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे मार दिया जाएगा। नवाब की पत्नी के बाजार जाने और बच्चों के ट्यूशन पर होने के दौरान वह उसके साथ अक्सर गलत हरकत करता था।
मारपीट कर नमाज पढ़ने पर किया गया मजबूर
पीड़िता ने बताया कि नेहा खान उसे उर्दू कलमा और नमाज की आयतें हिंदी में लिखकर देती थी। अगर वह याद नहीं करती तो उसे मारा जाता था और जबरदस्ती नमाज पढ़वाई जाती थी। नवाब खान भी शराब पीकर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था।
परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि 14 मार्च 2024 को लड़की के परिजनों को पता चला कि वह आमिर के घर में बंधक बनकर रह रही है। बजरंग दल की मदद से उसे छुड़ाया गया और मुजेसर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उसे जमानत भी मिल गई। जमानत के बाद आमिर ने फिर से लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद परिजनों ने दोबारा पुलिस में शिकायत की और आमिर हुसैन व नेहा खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
आमिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है और दिल्ली के द्वारका में रहता था। पुलिस ने उसे पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है। ACP विवेक कुंडू ने बताया कि छांगुर बाबा और दिल्ली पुलिस के जवान नवाब खान के खिलाफ भी जांच चल रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।