राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों को दी जिम्मेदारी,
कहा, छात्रों को दें सही दिशा और बेटियों की पढ़ाई की लें जिम्मेदारी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एक खास आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के 100 साल पूरे होने पर देशभर के कुलपतियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों की भूमिका और सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर स्पष्ट और सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोई बोलता नहीं, लेकिन मैं बोलूंगी। उन्होंने समाज में बढ़ती हिंसात्मक घटनाओं और डिजिटल माध्यम से फैलते गलत संदेशों पर चिंता जाहिर की।
रील बनाना नहीं, सही दिशा देना जरूरी
दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज के समय में कई घटनाएं चिंता का विषय हैं, कोई पत्नी को मार रहा है तो कोई पति को। कोई हत्या कर नदी में फेंक रहा है और उस पर सोशल मीडिया पर रील बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन यह टैलेंट सही दिशा में नहीं जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालयों से आग्रह किया कि वह अपने छात्रों को सही दिशा दिखाएं। राज्यपाल ने आगे कहा कि विश्वविद्यालयों को यह देखना चाहिए कि उनकी छात्राएं किस स्थिति में हैं, क्या वे सही व्यवहार में हैं या किसी दबाव में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा और व्यवहार निर्माण की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए यह जिम्मेदारी शिक्षकों की बनती है कि वे बच्चों को लगातार गाइड करें।
हर यूनिवर्सिटी ले 5 परिवारों की ज़िम्मेदारी
उन्होंने सरकार की योजनाओं जैसे हर घर शुद्ध पानी और टीबी मुक्त भारत का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर कहीं खामियां हैं तो नीति निर्धारकों तक उन्हें पहुंचाना भी शिक्षण संस्थानों की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अब हर यूनिवर्सिटी को 5 परिवारों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि वहां की बेटियां शिक्षा से वंचित न रह जाएं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया सम्मेलन का उद्घाटन
कार्यक्रम के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उद्घाटन किया था। इस सम्मेलन में देशभर से 300 से ज्यादा कुलपति शामिल हुए, जबकि 200 ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। राज्यपाल का यह संबोधन सभी विश्वविद्यालयों के लिए सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों की दिशा में एक प्रेरणा बनकर सामने आया है।