त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल,
वाराणसी-लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में बढ़े भाव, जानें क्या है ताज़ा रेट
12 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 12 जुलाई को बाजार खुलते ही सोना एक बार फिर चमक उठा और कई शहरों में इसकी कीमतों में भारी इजाफा हुआ। वाराणसी, लखनऊ और मेरठ जैसे बड़े शहरों में सोने की कीमतें 700 रुपये तक बढ़ गईं, वहीं चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4000 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई।
वाराणसी में सोना पहुंचा 99860 रुपये प्रति 10 ग्राम
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 12 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 710 रुपये बढ़कर 99860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 11 जुलाई को इसका रेट 99150 रुपये था। इसी तरह लखनऊ में भी 405 रुपये की तेजी के बाद सोना 1,00,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मेरठ में सोने की कीमत 1,00,735 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने में भी तेजी
22 कैरेट सोने की बात करें तो वाराणसी में इसकी कीमत 650 रुपये बढ़कर 91550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो 11 जुलाई को 90900 रुपये थी। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत में 530 रुपये का इजाफा हुआ और इसका नया भाव 74910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी भारी उछाल देखने को मिला। 12 जुलाई को चांदी की कीमत में 4000 रुपये की तेजी आई और यह 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। 11 जुलाई को यह 1,11,000 रुपये प्रति किलो थी।
सर्राफा एसोसिएशन ने दी जानकारी
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने की कीमत में तेजी आई है। चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
शुद्धता की जांच जरूरी
बाजार विशेषज्ञों ने ग्राहकों को सलाह दी है कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचें। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, जबकि 22 और 18 कैरेट के आभूषण आमतौर पर अधिक प्रचलित होते हैं।