राजस्थान में यूपी के एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत,
पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, चोरी-छिपे मिट्टी भरने पहुंचे थे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां चंबल प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था, इसी दौरान मिट्टी ढह गई और उसमें एक ही परिवार के 10 लोग दब गए। हादसा भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र के जंगी के नगला गांव के पास सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। मिट्टी में दबे लोगों में से 4 की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
पीली मिट्टी चोरी करने गए 10 लोग हादसे का शिकार
पुलिस और प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया कि आगरा के फतेहपुर सीकरी के उत्तू गांव से 10 लोग पीली मिट्टी भरने के लिए चोरी-छिपे साइट पर पहुंचे थे। यह पीली मिट्टी कच्चे मकानों की लिपाई और कुम्हारों द्वारा बर्तन बनाने के लिए उपयोग में लाई जाती है। जिस जगह हादसा हुआ वह उत्तू गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है, यानी यह इलाका राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है।
10 फीट गहरे गड्ढे में उतरे लोग
सभी लोग करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी निकालने उतरे थे, तभी अचानक मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर पड़ी। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कुल 6 लोगों को मिट्टी से बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अनुकूल (22), योगेश कुमारी (25), विनोद देवी (55) और विमला देवी (45) के रूप में हुई है। जबकि दिनेश (38) और जयश्री (50) गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रशासन की निगरानी से बाहर थी मिट्टी खुदाई
भरतपुर के कलेक्टर कमर-उल-जमान ने बताया कि अब तक 4 मौतों की पुष्टि हो चुकी है और दो लोगों का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है। यह हादसा प्रशासन की निगरानी के बाहर हुई मिट्टी की चोरी के कारण हुआ, जिसे अब गंभीरता से लिया जा रहा है।